राजधानी में मिला एक और महिला का शव,फैली सनसनी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जुटी पड़ताल में शव को लिया कब्जे में नही हो पाई शिनाख्त 24 घण्टे पहले इसी सूखे नाले में मिले थे दो शव कोतवाली पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र का है मामला अज्ञात डेड बॉडी मामले में एसएसपी फील्ड में उतरे सुबह से चला घटनास्थल व आसपास में सर्च ऑपरेशन एक महिला की भी मिली बॉडी कूड़े के ढेर में नीचे,
कड़ियां जुड़ती जा रही, महिला के ही दो बच्चों के होनी की पूर्ण संभावना शहर देहात में कहीं ऐसे परिवार की गुमशुदगी नहीं पायी गयी अभी तक दर्ज—देहरादून पुलिस. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक एंगल होने की संभावना जांच जारी मामला सम्वेदनशील,जब तक खुलासा नहीं होगा सभी टीम दिन रात काम करेंगी :एसएसपी