
होटल में प्रेमी संग पकडे जाने के बाद पत्नी पति के साथ मारपीट कर प्रेमी के संग हुई फरार पीड़ित पति व पीड़ित पति की माँ ने कराया मेडिकल, आपको बताते चले यह मामला दिन के करीब २ बजे का है जहा पति ने प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी (डिटेक्टिव देव ) की मदद से पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ जाखन राजपुर रोड स्थित होटल में पकड़ा जिसके बाद पत्नी प्रेमी संग हुई फरार मामले में सभी उच्च अधिकारिओ को शिकायती पत्र दिया गया


