देहरादून का :-सबसे बड़ा खुलासा बाबा बना मौत का सौदागर

पाखंडी बाबाओ के अड्डों में घुसा दिया इंडियन एक्सपोज़र का ख़ुफ़िया  कैमरा।  जहां कैद हुआ बाबाओ के मकर जाल का काला सच!  जहाँ पर लगती है मौत की बोली और मौत की कीमत मात्र २१००० किसी को भी तंत्र साधनाओ से मरवाने का लिया जाता है कॉन्ट्रैक्ट। जी हाँ ! ये सब हो रहा है राजधानी देहरादून में। दी इंडियन एक्सपोज़र के एडिटर देवव्रत गोस्वामी को काफी दिनों से इस मकर जाल के बारे में शिकायतें मिल रही थी , साथ ही जब एक दिन दी इंडियन एक्सपोज़र के एडिटर देवव्रत गोस्वामी अपने कार्यालय में पहुँचे तो उन्हें वहाँ एक बेनाम पत्र मिला जिसमें मियां समीर नामक बाबा के बारे में जानकारी थी जो की टर्नर रोड आईएएस बीटी देहरादून में स्थित है व काले व रूहानी इलम के माहिर हर समस्या का समाधान १००% गारंटी के साथ समाधान के नाम से ज़िक्र किया गया था।  जो लोगों को मरवाने के नाम पर कॉन्ट्रैक्ट लेकर लोगों से ठगी कर रहा था , केवल यही नहीं वह महिलाओं को भी अपने काले जाल में फ़सा कर उनसे गलत काम करने के लिए बोल रहा था।यह इस कदर राजधानी देहरादून की भोली भाली जनता को अपने वश में कर रहा था व उनको अपने चंगुल में शिकार बना रहा था।  जिससे वो अपनी जमा पूंजी इस पर बर्बाद कर रहे थे। इसके झाँसे में आकर इसका शिकार न केवल काफ़ी महिलायें अपितु पुरुष भी हो चुके हैं।  जो किसी न किसी कारणवश इसके प्रचार में फस रहे थे।  इस पाखंडी बाबा ने अपने बैनर पुरे राजधानी देहरादून में हरेक कोने में लगवा रखे थे।  जिससे यहाँ की भोली-भाली जनता इसका शिकार बन रही थी।  इसके प्रचार में साफ़ साफ़ लिखा है सौतन व दुश्मन से छुटकारा दिलवाने की गारंटी , मनचाहा प्यार दिलवाने की गारंटी , शादी करवाने की गारंटी , औलाद करवाने की गारंटी ( जिस के नाम पर यह महिलाओं को अपने साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहता था ) , क़र्ज़ मुक्ति की गारंटी , रूठी प्रेमिका को मनाने की गारंटी , जादू टोने और ऊपरी असर को ख़तम कराने की गारंटी , दबा धन को प्राप्त कराने की गारंटी , पति-पत्नी के अनबन को सही करने की गारंटी , वशीकरण और मुठीकरण के स्पेशलिस्। आइये मिले देहरादून के इस पाखंडी और ढोंगी बाबा से। समय सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक। हमने जब इसकी पड़ताल करी तो हमारी टीम चकित रह गयी! इसके इतने खतरनाक वादे जिसमें यहाँ की जनता फस रही थी इसी पर हमने इस बाबा का खुलासा करने की ठानी और हम एक काल्पनिक महिला के नाम पर इस बाबा से मिलने पहुँचे।  जहाँ पर बाबा से मिलने की फीस ली गयी मात्र २०० रूपए वो भी पाखंडी मियां समीर बाबा के आदमियों द्वारा और बाहर ही हमसे हमारा नाम , पता , मोबाइल नंबर लिया गया।  फिर हमें कमरे में जाने के लिए इशारा किया गया।  जहाँ पाखंडी बाबा मियां समीर एक नीले रंग के लाइट के कमरे में अपने पाखंडी सेटअप को लगा कर मौजूद था। जहाँ से यह अपने जाल में राजधानी देहरादून की जनता को फ़सा रहा था।  एडिटर देवव्रत गोस्वामी द्वारा एक काल्पनिक कहानी बना कर पाखंडी मियां समीर बाबा से अपनी प्रेमिका द्वारा दिए गए धोखे का मैटर रखा गया।  काल्पनिक नाम और जानकारी बता कर जिसमें पाखंडी मियां समीर बाबा ने हमें उस स्त्री के बारे में कुछ यूँ बताया ” ये खुली मिज़ाज़ की है और अपनी मर्ज़ी से गयी है “।  हम काले इलम और मुठीकरण के स्पेशलिस्ट है तो तुम जो भी बोलोगे हम कर देंगे।  फिर पाखंडी बाबा मियां समीर ने हमारे आगे २ विकल्प रखे की तुम्हे इस स्त्री को बिस्तर पर लेटाना है या इसे ख़तम करना है ? हम कुछ भी कर सकते हैं।  पाखंडी मियां समीर बाबा के दिए गए गारंटीड दावों से हम भी एक मिनट के लिए हैरान रह गए और हमने पाखंडी बाबा मियां समीर से सभी के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करी और इसमें पाखंडी बाबा मियां समीर ने देवी देवताओं को प्रकट करने की गारंटी दी व उन्हीं से काम कराने का दावा किया।  पाखंडी बाबा मियां समीर ने काल्पनिक नाम की महिला को बीमार कर बिस्तर पर लेटाने का रेट सात हज़ार सात सो इकहत्तर रूपए बताया जिसमें रूहानी इलम कर लेटाने का दावा किया गया।  फिर पाखंडी बाबा मियां समीर से हमने रेट कम करने की बात कही जिस पर पाखंडी बाबा मियां समीर द्वारा रेट को बिलकुल सही बोला गया।  फिर हमने इस पाखंडी बाबा मियां समीर से  उस काल्पनिक महिला को ख़तम करने के बारे में पूछा जैसा की इस पाखंडी बाबा द्वारा हमें कुछ देर पहले बताया गया था  ” की मैं उसे ख़तम भी कर सकता हूँ ” ! जब हमने इसके बारे में पूछा तो उसके द्वारा इसमें इक्कीस हज़ार का खर्चा बताया गया जिसमें तांत्रिक क्रिया और इलम करने की बात कही गयी और चौबीस से अड़तालीस घंटे में काम पूरा होने की बात कही गयी।  हमारे द्वारा पाखंडी बाबा मियां समीर से एक बार फिर कन्फर्म किया गया की बिस्तर पर लेटाने के सात हज़ार सात सो इकहत्तर रूपए और ख़तम करने के इक्कीस हज़ार लगेंगे तो पाखंडी बाबा मियां समीर ने हमें इसका जवाब देते हुए कहा की ” हाँ ” इतने लगेंगे और महीने दो महीने तक बिस्तर पर लेटाने व उसे अपनी गलती का एहसास कराने जैसे दावे किये गए फिर पाखंडी बाबा मियां समीर को हम पर संदेह हुआ क्यूंकि हमारे द्वारा बातों को घुमा फिरा  कर पूछा जा रहा था जिस पर पाखंडी बाबा मियां समीर द्वारा हमें हमारा फ़ोन व ख़ुफ़िया कैमेरा वाले बैग को बाहर ले जाने के लिए बोला गया व एडिटर देवव्रत गोस्वामी से अकेले कुछ बात करने की बात कही गयी।  जिसमें उसने उस काल्पनिक महिला को मरवाने के बारे में बोला की उस महिला को वह केवल २४ घंटो में मौत के घाट उतार सकते हैं अपने तांत्रिक इलम द्वारा! और तुम्हारा नाम भी कही नहीं आएगा जिस पर एडिटर देवव्रत गोस्वामी द्वारा उनसे पूछा गया की ” पुलिस तक बात तो नहीं जाएगी न”? तब पाखंडी बाबा मियां समीर ने उसे भी तांत्रिक इलम द्वारा सँभालने का दावा पेश किया जिस पर एडिटर देवव्रत गोस्वामी भी चौक गए और उन्होंने वहाँ से जाना ही ठीक समझा।  पाखंडी बाबा मियां समीर को एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने सोच कर कल आने का वादा कर वह वहाँ से वापस आ गए और उन्होंने यह सब देख कर राजधानी देहरादून में और भी पाखंडी बाबाओ का खुलासा करने का ठान लिया। 

जिस पर हमने एक और मलखान बंगाली नामक  पाखंडी बाबा  को खोज कर निकला जो की कुछ ऐसे ही दावे करता था और अपने पाखंड के कारोबार को मोहिनी रोड से संचालित करता था और इस पाखंडी बाबा ने भी राजधानी देहरादून में अपना प्रचार कर लोगों से ठगी करने का काला व्यापार जारी रखा था।  जब हमने इस पाखंडी बाबा मलखान बंगाली से फ़ोन पर मिलने की बात कही तो इसने हमें मोहिनी रोड के आखिर में आने के लिए कहा हम वहाँ काफी देर खड़े रहे फिर पाखंडी बाबा मलखान बंगाली आया और हमें अपने साथ अपने पाखंड की फ़र्ज़ी जगह लेकर गया जहाँ हमने इस पाखंडी बाबा को भी काल्पनिक नाम वाली स्त्री के बारे में बताया जिस पर इसने हमसे उसके बारे में सब कुछ पूछा तब एडिटर देवव्रत गोस्वामी व उनकी टीम भी चौक गयी जहाँ वो हमें उसी कमरे में एक दूसरी जहाज लेकर गया।  वहाँ इस पाखंडी बाबा ने हमसे हमारी जाती पूछी व जब हमने इससे इसके बारे में पूछा तो इसने अपने आपको एक समुदाय का बताया तब हम भी चौक गए और एडिटर देवव्रत गोस्वामी की आँखें तो तब खुली की खुली रह गयी जब यह पाखंडी बाबा मलखान बंगाली द्वारा हमें एक ऐसे कमरे में ले जाया गया जहाँ हिन्दू देवी देवताओं की अनेको तस्वीरें मौजूद थी।  हमने भी तब इस पाखंडी बाबा को इत्मीनान से उस काल्पनिक नाम वाली स्त्री के बारे में बताया और इससे इस समस्या का समाधान पूछा तो इसने भी अन्य पाखंडी बाबाओ की तरह हमें बोला ” आप क्या चाहते हो “? इस पर जवाब में हमने बदला लेने की बात कही तो बाबा ने हमें कुछ यूँ कहा ” मैं इसे आपके पैरो में गिरने के लिए मजबूर तक कर सकता हूँ ”   “इसका वशीकरण भी कर दूंगा ”  या  ” अगर आप चाहते हो की वह अब जहाँ भी हो जिसके भी साथ हो ” उस से मिस अंडरस्टैंडिंग हो  जाये तो वो भी हो जायेगी जिस पर एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने पूछा क्या करना होगा तो  पाखंडी बाबा मलखान बंगाली के दावे भी चौकाने वाले थे जिस पर  बाबा ने बोला की आपको सामान लाना पड़ेगा और ये बिस्तर पर लेट जाएगी और उठ नहीं  पायेगी ! जब हमने पूछा कैसे होगा ये तो पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला की इसके नाम और फोटो से मैं तांत्रिक इलम करके दूंगा , और ये बिस्तर पर लेट जाएगी।   हमने पूछा कब तक रहेगी ये बिस्तर पर तो पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला बिस्तर पर बीमार रहेगी काफी समय  तक तब  एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने बोला ” बहुत पैसा बर्बाद कर दिया इस लड़की ने मेरा तो पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने पूछा कितना पैसा बर्बाद किया होगा ” ? तो एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने बोला ढाई तीन लाख रूपये पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला इस पर की आपके साथ गलत किया उसने और उसे एहसास हो जायेगा आप जो करवाना चाहते हो वो हो जायेगा और हम वशीकरण और मुठीकरण में माहिर है।  आप सामान ले आओ आप जहाँ बोलोगे हम वहाँ तांत्रिक इलम कर देंगे अपनी जगह बोलो जहाँ बोलो वहाँ कर देंगे तांत्रिक इलम और आपको कुछ नहीं करना है ” सब मैं करूँगा ”  आपका खर्चा लगभग छह सात हजार रूपये आ जायेगा बिस्तर पर लेटाने का आप सामान या तो खुद लाओ या हम ले आएंगे फिर हमने पूछा आप सब कुछ करने का दावा कर रहे हो और अगर ख़तम करना हो तो उसका क्या करते हो तो उसपर पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला उसका लम्बा प्रोसीजर है और हम मुठीकरण करेंगे वो ही होती है खतम करने के लिए जिस पर एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने पूछा की ” की मुठ करणी में मैं  या मेरे परिवार पर तो कुछ नहीं होगा ? तो उस पर पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला की कुछ नहीं होगा मुठ करणी में आपका नाम नहीं आएगा और अगर वशीकरण करना होगा तो आपका और आपकी माता जी का नाम आएगा और जब इसपर एडिटर देवव्रत गोस्वामी ने पूछा की अगर उसे कुछ हुआ तो हमारा नाम तो पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला किसी का नाम नहीं आएगा वो बीमार होकर ख़तम हो जाएगी और मुठीकरण  का खर्चा अठाइस हजार रूपये आएगा हमने कम करने की बात कही जिस पर पाखंडी बाबा मलखान बंगाली ने बोला की बहुत सही खर्चा बताया है इस से कम नहीं होगा। 

 इसपर एडिटर देवव्रत गोस्वामी  पाखंडी बाबा मलखान बंगाली के हिन्दू देवी देवता की तांत्रिक विद्या करने की गारंटी देने पर चौक गए और उन्होंने यहाँ से भी जाना उचित समझा ।  राजधानी देहरादून में इन पाखंडी बाबाओ के मकड़ ज़ाल का खुलासा करने की ज़िद्द ने बहुत कुछ एडिटर देवव्रत गोस्वामी को दिखा दिया की राजधानी देहरादून में क्या कुछ चल रहा है अभी खुलासे जारी रहेंगे हर वो चेहरा बेनकाब होगा जो की राजधानी देहरादून की छवि को गन्दा करने में लगा हुआ है दी इंडियन एक्सपोज़र की विनर्म उत्तराखंड पुलिस से अपील है की ऐसे दरिंदो पर सख्त करवाई करी जाये और इन्हे   सजा  दिलवाई  जाए।   एडिटर देवव्रत गोस्वामी  हार नहीं मानेंगे और अपनी जुर्म के खिलाफ मुहीम जारी रखेंगे इसके लिए दी इंडियन एक्सपोज़र हर  जारी कोशिश करता रहेगा। 

अभी खुलासे जारी रहेंगे :-दी इंडियन एक्सपोज़र– ” बेधड़क  पत्रकारिता  न जीने की चाहत है , न मौत का डर ” !  

#dehradunofficial,#doon,#DehradunNews,#UttarakhandNews,#DehradunUpdates,#BreakingNewsDehradun,#LatestNewsDehradun,#DehradunCity,#DehradunNewsPortal,#DehradunMedia,#DehradunUpdates,#UttarakhandNewsPortal,#DehradunOnlineNews,#DehradunBreakingNews,#LiveNewsDehradun,#DehradunTrendingNews,#Dehradun24x7News,#LatestNewsDehradun,#DehradunCityNews,#DehradunLive,#LocalNewsDehradun,#UttarakhandUpdates,#DehradunDailyNews,#NewsFromDehradun,#DehradunHeadlines,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464