
पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रविवार की सुबह पाकिस्तान के साथ सटे सीमांत गांवों में चलाए सर्च अभियान के दौरान एक पैकेट हेरोइन और एक ड्रोन पकड़ा है। प्रारंभिक जांच के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने बरामद हेरोइन और ड्रोन पुलिस को सौंप दिया है।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के जवान अमृतसर जिला के सीमांत गांव धनोए कलां में रविवार की सुबह गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव के बाहर स्थित एक खेत में से जवानों ने पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद हुआ। जांच के दौरान उसमें 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इसी तरह बीएसएफ के जवान पंजाब पुलिस के साथ मिलकर रविवार सुबह तरनतारन के सीमांत गांव लखाना में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने गांव के बाहरी इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया। गांव के बाहरी इलाके में सर्च के दौरान प्लास्टिक बैग में छुपा ईंटों के साथ बांध कर कुएं में फैंका एक पाकिस्तानी ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) बरामद किया।