
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की एक फैक्ट्री में शनिवार की देर रात भीषण आग लगने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वालुज औद्योगिक क्षेत्र में हैंड ग्लव्स बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज इकाई में देर रात एक बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस वक्त वहां पर 13 श्रमिक सो रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, 13 में से सात श्रमिक टिन की छत को तोड़कर आग से बचने में कामयाब रहे, जबकि छह श्रमिकों की मौत हो गई।