
पठानकोट पुलिस ने खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव फत्तोचक नरोट जयमल सिंह के तौर पर हुई है।
थाना नरोट जैमल सिंह में दर्ज किए गए मामले में सामने आया है कि आरोपी भारत-पाक सीमा के पास पड़ते गांव का रहने वाला है और यह अक्सर अपने मोबाइल से पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर फोन करता था। इसके अलावा उक्त व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ सोशल मीडिया के जरिये भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान में बैठे लोगों के साथ शेयर करता था।
आरोपी की ओर से देश की सुरक्षा और अखंडता को ताक पर रखा गया और दुश्मन देश को ऐसी जानकारियां भेजी गई जो कि वह भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को इस व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना नरोट जयमल सिंह में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3, 4 आईपीसी की धारा 414 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को पुलिस ने चलाया था सर्च अभियान
इससे पहले सोमवार को ईद के त्योहार को लेकर पठानकोट पुलिस ने भारत-पाक सरहद से सटे बमियाल सेक्टर के आधा दर्जन गांवों एवं नदी-नालों के निकट सर्च आपरेशन चलाया। 7 गांवों, नदी, नालों, जंगल में छानबीन की गई। इसके अलावा विशेष नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई।
डीएसपी स्पेशल ब्रांच और रूरल जगदीश राज की देखरेख में दरिया के किनारों और जंगली एवं सुनसान इलाके का भी चप्पा-चप्पा खंगाला गया। पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह तथा पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी तरसेम सिंह समेत करीब 50 पुलिस, बीएसएफ, स्वैट और घातक कमांडो के जवान उपस्थित रहे। सुबह 6 बजे पुलिस और घातक कमांडो टीम की ओर से सीमावर्ती एरिया के 7 गांवों में अलग-अलग टीमें बनाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।