सावधान! देहरादून के दून अस्पताल के पास 10 दुकानों से सील हुए कफ सीरप — बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

सावधान! देहरादून के दून अस्पताल के पास 10 दुकानों से सील हुए कफ सीरप — बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

देहरादून। बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने पूरे उत्तराखंड में दवाओं की जांच का विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमों ने बड़े पैमाने पर कफ सीरप और खांसी-जुकाम की दवाओं की जांच की।

🔹 देहरादून में बड़ी कार्रवाई:
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आसपास स्थित 10 मेडिकल स्टोर्स से कफ सीरप के सैंपल लिए गए और संदिग्ध दवाओं को मौके पर सील कर दिया गया। टीम ने इन दुकानों में बच्चों के लिए अलग से रखी गई कफ सीरप दवाओं का अवैध भंडारण पाया। औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दवा निर्माण में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल के चार नमूने भी सेलाकुई स्थित औषधि विनिर्माण इकाइयों से लिए गए।

🔹 रुड़की में सरकारी आपूर्ति की दवाएं मिलीं:
रुड़की के ग्राम सालियार में टीम को राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारी आपूर्ति वाली दवाओं का अवैध भंडारण मिला। यहां नदीम नामक व्यक्ति बिना किसी वैध लाइसेंस के दवाएं बेच रहा था और इन्हें झोलाछाप क्लीनिकों तक पहुंचा रहा था। औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा की टीम ने जब मेसर्स फलख नाज परिसर में छापा मारा, तो वहां 12 तरह की एलोपैथिक दवाएं जब्त कर सील कर दी गईं। नदीम से जब लाइसेंस और खरीद-बिक्री रिकॉर्ड मांगा गया तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जब्त की गई दवाओं को मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में सील किया गया और चार दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

🔹 नैनीताल में मेडिकल स्टोर बंद:
रामनगर के खताड़ी क्षेत्र में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। दो अन्य मेडिकल स्टोरों को चेतावनी व दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एक क्लीनिक से पांच औषधीय नमूने जांच के लिए लिए गए।

🔹 अब तक 370 से अधिक नमूने लिए जा चुके:
अभियान के तहत 370 से अधिक दवा नमूने जांच हेतु प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। आयुक्त आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के निर्देश पर यह व्यापक अभियान जारी है।

⚠️ चेतावनी:
अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को किसी भी ब्रांड का कफ सीरप देने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें और केवल लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर्स से ही दवाएं खरीदें।

देहरादूनसमाचार | #DoonHospital | #DrugRaid | #FDAUttarakhand | #CoughSyrupBan | #HaridwarNews | #NainitalNews | #Rudraprayag | #HealthAlert | #ChildSafety | #UttarakhandNews | #देहरादूनखबरें | #जनस्वास्थ्य | #DrugControl | #FakeMedicineRaid | #देवभूमि_समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471