
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। कंपनी द्वारा लागू की गई सीएनजी की नई दरें आज से ही लागू होंगी। आईजीएल ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब दिल्ली वासियों को एक किलो सीएनजी के लिए 73.61 रुपये अदा करने होंगे।