
पंजाब में सीजन से पहले ही डेंगू ने दस्तक दे दी है। 17 दिनों में दो महिलाओं समेत अब तक 24 लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू संक्रमण के मामले मिलने पर चिंता जताई है। साथ ही फैसला किया है कि घरों के सर्वे के दौरान दो बार घर में डेंगू का लारवा मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब में गत वर्ष डेंगू के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। साथ ही 60 से अधिक डेंगू संक्रमितों की मौत हो गई थी। इस बार गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच सीजन से पहले ही राज्य में डेंगू के मामले सामने आने लगे हैं। अब तक मिले 24 डेंगू संक्रमितों में सबसे ज्यादा फिरोजपुर में 13 केस अभी तक मिले हैं।
संगरूर में 6, कपूरथला में 3 और पठानकोट में 2 डेंगू संक्रमित मिले हैं। सीजन से पहले ही डेंगू के मामले सामने आने पर पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नोटिफिकेशन जारी कर चेतावनी दी है कि यदि घरों की जांच में डेंगू का लारवा दो बार पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे टीम बनाकर घरों के निरीक्षण की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम भी शुरू की जाए।
ब्लड स्लाइड बनाने वालों की कमी
पंजाब में डेंगू संक्रमितों के परीक्षण जांच के लिए जरूरी ब्लड स्लाइड बनाने वालों की भारी कमी है। कुछ जिलों ऐसे हैं जहां अस्पतालों में एक भी सदस्य ब्लड स्लाइड बनाने वाला नहीं है। ऐसे में पीक सीजन के दौरान हालात और खराब होने की उम्मीद है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही ब्लड स्लाइड बनाने वालों की तैनाती की बात कही है।