
मेरठ की पॉश मार्केट आबूलेन पर अमृत होटल के बराबर में चाय की दुकान में दो सिलिंडर धमाके के साथ फट गए और भीषण आग लग गई। पास खड़ा युवक मनीष निवासी सदर मामूली रूप से झुलस गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। अगर आग होटल तक फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल कर्मियों ने पानी के दो टैंकरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
करनेल होटल के सामने अमृत होटल के बराबर में मंजू की चाय की दुकान है। आसपास और खोखे भी रखे हुए हैं। रात को मंजू के बेटे ने चाय की दुकान बंद कर दी थी, जिसके बाद वह दुकान के बाहर खड़ा हो गया। इस दौरान अचानक दुकान में आग लगनी शुरू हो गई।
आबूलेन व्यापार संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी सरदार राजवीर सिंह ने तुरंत अग्निशमन टीम को आग की सूचना दी। आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा ने मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के दौरान आबूलेन व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह करनाल, व्यापारी नेता जीतू नागपाल, ठाकुर प्रदीप सिंह, रमनदीप सिंह और नितिन आदि मौजूद रहे।