दिल्ली की सड़कों पर उतरीं 150 ई-बसें, कल तक मुफ्त सफर,

Blue Bus

प्रदूषण के खिलाफ जंग में एतिहासिक कदम उठाते हुए मंगलवार को दिल्ली की सड़कों पर 150 इलेक्ट्रिक बसें उतारी गईं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ डिपो से हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस मौके पर केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईपी डिपो से राजघाट डिपो तक ई-बस में सफर भी किया। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 26 मई तक कोई भी यात्री ई-बसों में मुफ्त सफर कर सकता है। वहीं, सफर के अनुभवों की सेल्फी साझा कर यात्री न केवल ईवी क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं, बल्कि इनाम में आई पैड भी हासिल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 मई तक सभी के लिए इलेक्ट्रिक बसों में सफर फ्री है। एक महीने में परिवहन बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसें और शामिल की जाएंगी। एक साल में 2000 ई-बसें सड़कों पर होंगी। दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए 600-700 अतिरिक्त सीएनजी बसें भी आएंगी। प्रदूषण के खिलाफ जंग में यह बहुत बड़ी शुरुआत है। दावा किया कि 10 साल में कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में 3.30 लाख टन की कमी आएगी। अब दिल्ली के बेड़े 7200 बसें हो गई हैं, जो दिल्ली के इतिहास में सर्वाधिक वृद्धि हैं।

बसों में खूब सफर करें, सेल्फी लें और जीतें इनाम
इस दौरान केजरीवाल ने सेल्फी प्रतियोगिता शुरू की। उन्होंने कहा कि आपकी ही बसें हैं। इनमें खूब सफर करें। अपील की है कि बस के अंदर एक सेल्फी लेकर उसे #IrideEbus पर पोस्ट कर दें। यह पोस्ट कोई भी 30 जून तक कर सकता है। सेल्फी प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को आई पैड दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर चलाई जाएगी। पोस्ट की गई सेल्फी पर सर्वाधिक लाइक और शेयर किए जाने वाले तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से इनाम के तौर पर आई पैड दिया जाएगा।

तीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मुख्यालय के पास इंद्रप्रस्थ डिपो परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री केजरीवाल दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव नरेश कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी भी थे। इस दौरान ई-बसों के लिए समर्पित मुंडेला कलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में बने इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का अनावरण व उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471