
बीते तीन जून को कानपुर में हुई हिंसा के मामले में मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी का भदोही से कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस एवं खुफिया तंत्र सतर्क हो गया है। गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उसकी यहां रिश्तेदारी बताई जा रही है, इसलिए वह यहां कब आया था, किससे मिला था, यहां किस-किससे उसके संपर्क थे, इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। हालांकि अभी तक की जांच में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूत्रों का कहना है कि एटीएस से मिले संकेत के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट है। हयात जफर हाशमी का भदोही के जलालपुर मोहल्ले से जुड़ाव बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पिछले कई दिनों से पुलिस व खुफिया तंत्र के लोग बताए गए गए पते पर जांच भी कर रहे हैं।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि एटीएस को शक है कि हयात जफर हाशमी का भदोही से कोई लिंक है। इसीलिए यहां की पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हयात जफर हाशमी का यहां से कनेक्शन होने के अभी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। इतना जरूर पता चला था कि उसकी रिश्तेदारी भदोही जिले में है। जैसा कि अभी तक की जांच में पता चला है कि वह कानपुर में ही रहता था।
भदोही से उसका कम ही मतलब रहा। फिर भी छानबीन में टीम लगी हुई है। गोपनीय तरीके से हर तथ्य पर काम करते हुए जानकारी जुटाई जा रही है। जहां तक पता चला है कि वह पिछले आठ-नौ महीने में यहां आया नहीं है। उसके पहले यहां किससे उसका संबंध रहा है, यहां से किसी तरह का कनेक्शन है अथवा नहीं, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।