
गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग देर रात फैक्ट्री में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 20 दमकल की गाड़िया पहुंची। जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।