
एंटी करप्शन ब्रांच (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) दिल्ली ने हाजिरी लगाने के बदले सफाई कर्मचारियों से पांच-पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे एक सहायक सफाई निरीक्षक (एएसआई) को शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है।
आशीष नगर निगम के वार्ड नंबर-70 में तैनात था। वार्ड में सफाई करने वाले कर्मचारियों को डरा-धमकाकर रुपये वसूल रहा था। रुपये नहीं देने वाले कर्मचारियों को गैर-हाजिर कर दिया जाता था। कर्मचारियों ने यहां तक आरोप लगाया कि आरोपी आशीष उन लोगों को बिल्कुल ही काम से छूट दे दिया करता था जो उसे मोटी रकम देते थे।
एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसीबी के विशेष आयुक्त एसके गौतम ने बताया कि शनिवार को भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। झज्जर निवासी ख्याली राम ने बताया कि वह दिल्ली के केशवपुरम वार्ड नंबर-70 में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात है। उसकी पत्नी सुशीला भी इसी वार्ड में सफाई कर्मचारी है।
आरोप लगाया कि उनका सहायक सफाई निरीक्षक कर्मचारियों से हाजिरी लगाने के बदले पांच-पांच हजार रुपये रिश्वत मांगता है। रुपये नहीं देने वालों को गैर हाजिर कर दिया जाता था। शिकायत मिलते ही फौरन एक टीम बना दी गई। आरोपी को रुपये लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया।