
आम आदमी पार्टी (आप) बुधवार से गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने दी। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर दिल्ली की तरह गुजरात में भी मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने का वादा किया है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने मंगलवार को कहा, ’15 जून को गुजरात आप जिला स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस करेगी।
प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे: गोपाल इटालिया
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालयों में जाकर जनता के लिए मुफ्त बिजली की मांग करेंगे।’ उन्होंने कहा कि 16 से लेकर 24 जून तक प्रदेश में रैलियां, पद-यात्रा (विरोध मार्च), मशाल यात्रा (मशाल जुलूस) जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर अपने राज्य संगठन के पुनर्गठन के बाद यह पार्टी का पहला बड़ा अभियान होगा। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मुख्य चुनौती होने का दावा करती है। इटालिया ने यह भी कहा कि पार्टी जल्द ही पदाधिकारियों की एक और सूची लेकर सामने आएगी।
आप के प्रति अल्पसंख्यक वर्ग का झुकाव नजर नहीं आ रहा
बता दें कि अहमदाबाद विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात के संगठन में मामूली फेरबदल करते हुए करीब 850 पदाधिकारियों की सूची जारी की। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के दो नेता ट्रेड व स्पोर्ट्स विंग में ही जगह बना पाए। गुजरात में आप के प्रति अल्पसंख्यक वर्ग का झुकाव नजर नहीं आ रहा है। गुजरात विधानसभा की एक दर्जन से अधिक सीटों पर अल्पसंख्यक वर्ग का प्रभाव है। पांच से सात सीटों पर उनकी भूमिका निर्णायक होती है। कच्छ, भरूच, जामनगर, खेड़ा, आणंद, राजकोट, सूरत, अहमदाबाद, बनासकांठा, वडोदरा आदि जिलों से कांग्रेस के टिकट पर अल्पसंख्यक वर्ग के समर्थन से कांग्रेस के कई विधायक चुनकर भी आते हैं। राज्य में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 10 प्रतिशत है।