
बीना में सरेराह युवती के साथ छेड़खानी करना मनचले को भारी पड़ गया। युवती ने उसे सबक सिखाने के लिए सरेराह उसकी पिटाई कर दी, जब लोगों को युवक की करतूत के बारे में पता चला तो बिना देर किए आसपास के लोगों ने भी युवक को थप्पड़ जड़ दिए और उसे बीच सड़क सबक सिखाया।
मामला बीना के खुरई का है। तहसील परिसर में मचलने ने एक युवती से छेड़छाड़ की और वहां से भागने लगा, तभी युवती चिल्लाते हुए उसके पीछे भागी। युवती को भागते देख आसपास के लोगों ने भी युवक के पीछे दौड़ लगा दी। लोगों ने युवक को पकड़ा और बीच सड़क उसकी जमकर धुनाई की। युवती ने अपनी चप्पल उतारकर युवक को पीटा। युवती के साथी ने भी छेड़खानी करने वाले की जमकर धुनाई की है।
मारपीट के दौरान भी युवक ने भागने की कोशिश की, जिसे लोगों ने थोड़ी दूर जाकर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसे जमीन पर पटक दिया। लोगों ने पुलिस को युवक की शिकायत की थी लेकिन वह पुलिस के आने से पहले भाग निकला। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।