आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से तीन दिन तक राजेंद्र नगर विधानसभा प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के समर्थन में प्रचार करेंगे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से तीन दिन तक राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के समर्थन में प्रचार करेंगे। तीनों दिन के रोड शो में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

आप ने दावा किया कि केजरीवाल के रोड शो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह और जोश है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता लगातार जनसंवाद कर क्षेत्र की जनता से अपने प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलवाने की अपील रहे है। 23 जून को मतदान होना है। बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा इस सीट से विधायक चुने गए थे। 

सिसोदिया ने जनसंवाद कर विकास के नाम पर मांगे वोट 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक का प्रचार किया। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार का मतलब काम करने वाली सरकार है। भाजपा काम रोकने की राजनीति करती है। जनता ऐसा नेता को चुने जो विकास कार्यों को बढ़ावा दे। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर शानदार तरीके से काम हुआ है। आज दिल्ली में आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक है और उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की गंदी राजनीति के कारण जनहित के कोई काम नहीं हो पाते हैं।  

भाजपा ने उतारा केंद्रीय मंत्री को

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी को भी उतार दिया है। नुक्कड़ सभा में दुष्यंत गौतम ने कहा क्षेत्र में बसे प्रवासी मजदूरों बेहद परेशान हैं। क्योंकि उन्हें कोरोना काल में दिल्ली सरकार का समर्थन नहीं मिला और वे उपेक्षा के शिकार हुए। मीनाक्षी लेखी ने कहा की क्षेत्र में महिलाओं एवं बड़ी संख्या में बसे 1947 के विस्थापितों में भाजपा प्रत्याशी के प्रति उत्साह है। 

चुनाव में इन दोनों वर्गों का एक तरफा समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को मिल रहा है। वानिथि श्रीनिवासन ने कहा की समाज के सभी वर्गों के लोग खास कर क्षेत्र के दक्षिण भारतीय समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों से प्रभावित है। विजय गोयल ने कहा कि इस चुनाव में स्थानीय लोग भाजपा प्रत्याशी के पार्षद काल के विकास कार्यों को ध्यान में रख उनको चुनेंगे।

उधर, पार्टी उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने आप के एक प्रवक्ता की ओर से भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहने पर आपत्ति जताई है। तिवारी ने एक प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी से मांग की है कि वे अपने प्रवक्ता के बयान पर स्पष्टीकरण दें। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि उपचुनाव में अपनी हार को पहले ही मान चुकी आम आदमी पार्टी बौखला गई है। भाजपा शुक्रवार आज चुनाव आयोग के पास आप प्रवक्ता की शिकायत लेकर जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471