भैरहवा में पीएम शेर बहादुर देउबा के हेलीकॉप्टर में हुआ ईंधन खत्म,करानी पड़ी आपात लैंडिंग

नेपाल के  प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और शिक्षा मंत्री देवेंद्र पौडेल को लेकर धनगढ़ी जा रहे नेपाल सेना के हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने के कारण उसे भैरहवा गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। 

शुक्रवार को देउबा और पौडेल, फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू से धनगढ़ी जा रहे थे। हवाईअड्डे के प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने ईंधन भरने के लिए करीब 20 मिनट तक गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रुकने के बाद धनगढ़ी के लिए उड़ान भरा। प्रधानमंत्री देउबा के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की खबर सुनकर लुंबिनी प्रांत के नेपाली कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार के मंत्री हवाई अड्डे पर पहुंच गए। 

नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य और पूर्व राज्य मंत्री अब्दुल रज्जाक, रूपनदेही के अध्यक्ष और तिलोत्तमा नगर पालिका के प्रमुख रामकृष्ण खान, सिद्धार्थनगर नगर पालिका के प्रमुख इश्तियाक अहमद खान, नेपाली कांग्रेस सिद्धार्थनगर अध्यक्ष कोशीस बहादुर खडका, नेपाल के अध्यक्ष तरुण दल रूपनदेही और वार्ड सिद्धार्थ नगर-13 के अध्यक्ष सोम बहादुर गुरुंग, नगर अध्यक्ष दीपेंद्र बुढाप्रीति, युवा नेता व पूर्व जिला सदस्य ओम कुमार श्रेष्ठ समेत अन्य ने देउबा से मुलाकात की। 

नदी में लापता गोरखपुर के सात पर्यटक बचाए गए
नेपाल के लुंबिनी प्रांत में एक नदी में राफ्टिंग के दौरान लापता हुए सात भारतीय पर्यटकों को बचा लिया गया है। द राइजिंग नेपाल अखबार के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के भारतीय पर्यटकों की बृहस्पतिवार शाम पालपा जिले में कालीगंडकी नदी में राफ्टिंग के दौरान नाव पलटने से पर्यटक पल्पा के रानी महल इलाके के पास लापता हो गए थे।

घटना के 45 मिनट के भीतर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया। पर्यटकों को इस नदी में राफ्टिंग नहीं करने की सलाह दी गई है, क्योंकि मानसून में देश की नदियां तेज धारा के साथ बहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464