
यूपी बोर्ड के नतीजों में जिले की होनहार बेटियों ने प्रदेश में जलवा कायम किया है। हाईस्कूल में जिले की टॉप थ्री छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट में पांचवां, छठा व सातवां स्थान हासिल किया है। खास बात ये है कि इन छात्राओं ने ग्रामीण परिवेश में रहकर कामयाबी की नई मिसाल गढ़ी है।
इंटरमीडिएट में भी जिले के पहले व दूसरे स्थान पर छात्राओं ने ही कब्जा जमाया है। जिले में हाईस्कूल का 87.89 फीसदी व इंटरमीडिएट का 88.27 फीसदी रिजल्ट रहा।
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे दोपहर बाद घोषित होने थे। इसको लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी। विद्यार्थी सुबह उठकर पहले मंदिर गये। भगवान की पूजा अर्चना की। भगवान से बेहतर रिजल्ट आने की कामना की।
दोपहर दो बजे के बाद हाईस्कूल के नतीजे घोषित हुए तो विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल महमूदाबाद की एकता वर्मा ने 97 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर जिले में टॉपर रहीं।
सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद की शीतल वर्मा ने 96.83 फीसदी अंक अर्जित करके प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया। जिले में दूसरे स्थान पर जलवा कायम किया। सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल की ईशिता वर्मा ने 96.50 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में सातवें स्थान के साथ जिले में तीसरे नंबर पर रहीं।
इंटरमीडिएट के नतीजे शाम चार बजे घोषित हुए। हाईस्कूल का रिजल्ट आने के बाद इंटर के विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी हुई थी। रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के खुशी वर्मा ने 91.40 फीसदी अंक अर्जित करके जिले में टॉप किया।
बेहतर रहा रिजल्ट
हाईस्कूल में इस बार 42 हजार 964 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 39861 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 35034 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में जिले का रिजल्ट 87.89 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट में 37662 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 35477 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 31317 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इंटर में जिले का रिजल्ट 88.27 फीसदी रहा।