दिल्ली के राजेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना रविवार को आठ बजे से शुरू होगी मतगणना,

Vote Fingered

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना रविवार आईटीआई, पूसा की ऑटोमोबाइल वर्कशाप में होगी। सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक से मिले मत पत्रों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेगी। मतगणना 16 दौर की होगी। रूझान सुबह नौ बजे से मिलने लगेगा। वहीं, दोपहर बाद अंतिम परिणाम मिलने की उम्मीद है। मतों की गणना के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

नियंत्रण कक्ष के चारों ओर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच तैनात की गयी है। सभी 14 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्ट्रांग रूम खुलने और मतों की गिनती से जुड़े समय की जानकारी दे दी गई है। शनिवार दो बजे तक डाक से 246 मत पत्र मिले थे। वहीं, इलेक्ट्रानिक रूप से भेजे गए मतपत्रों की संख्या पांच है। सबसे पहले इन्हीं मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेगी। 

अधिकारियों का कहना है कि पहला रूझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के बाद 9 बजे तक आएगा। वहीं, अंतिम परिणाम दोपहर बाद मिलने की उम्मीद है।सीईओ डॉ. रणबीर सिंह ने  बताया कि मतगणना के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। नियंत्रण कक्ष को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच के साथ बनाया गया है। सबसे पहले डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती की जाएगी। वीवीपैट पर्चियों की गिनती के लिए अलग से विशेष पेटी बनाई गयी है। उधर, तीनों प्रमुख ने शनिवार को भी जीत पक्की होने का दावा किया है। कम वोटिंग पैटर्न को तीनों दल अपने-अपने अनुकूल बता रहे हैं।

दरअसल, कोविड महामारी के दौर में पहली बार दिल्ली में 23 जून को कोई मतदान हुआ। विधायक राघव चड्ढा के राज्य सभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई राजेंद्र नगर विधान सभा सीट के उपचुनाव में 43.75 फीसदी लोगों ने मतदाधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें 43.67 फीसदी पुरुष और 43.86 फीसदी महिला शामिल थीं। जबकि 50 फीसदी तीसरे लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विधान सभा में 1,64,698 मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471