
सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से लाकर मानसा की अदालत में पेश किया गया। वहां से अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की और अदालत ने दे दिया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अमृतसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को लेकर रवाना हो गई। लॉरेंस को अमृतसर की अदालत में मंगलवार को पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। पेशी को लेकर कोर्ट के बाहर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है।
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को अंधाधुंध गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद लॉरेंस गैंग ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। कत्ल मामले में की गई गिरफ्तारियों में बार-बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा था। इसके बाद ही उसको दिल्ली से मानसा लाया गया था, जहां दो बार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे दो बार में 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज चुकी है।
सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद खरड़ से कड़ी सुरक्षा और बुलेट प्रूफ वाहन में लाकर लॉरेंस बिश्नोई को मानसा के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया गया। अमृतसर की पुलिस ने अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया और उसे अपने साथ ले गई।