
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों ने PM बोरिस जॉनसन को इस्तीफा भेजा है। इस्तीफे के बाद पहले से ही विवादों में घिरे ब्रिटिश PM की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सुनक ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे लेटर में कहा कि वह सरकार छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन वह मंत्री पद पर इस तरीके से काम नहीं कर सकते।
वहीं, जाविद ने लगातार हो रहे घोटालों के बाद PM जॉनसन की शासन करने की क्षमता पर सवाल उठाए। जॉनसन पर सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर भी आरोप लग रहे हैं। पिंचर ने सेक्शुअल मिसकंडक्ट की शिकायतों के बाद गुरुवार को इस्तीफा दिया था। जॉनसन ने कहा कि पिंचर को सरकार में शामिल करने का उनका फैसला गलत था।
जॉनसन में देश हित में शासन करने की क्षमता नहीं
ऋषि सुनक ने कहा- जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से और गंभीरता से चलाई जाएगी। मेरा यह आखिरी मंत्री पद हो सकता है। लेकिन मेरा मानना है इन मानकों के लिए हमें लड़ाई लड़नी चाहिए और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
साजिद ने कहा- लगातार हो रहे घोटालों के बाद मेरा PM जॉनसन के सरकार चलाने की क्षमता पर भरोसा नहीं रहा। जनता और सांसदों को जॉनसन की देश हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास नहीं रहा। जाविद ने PM जॉनसन को लिखे लेटर में कहा- मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन साफ दिखाई दे रहा है कि आपके नेतृत्व में हालात नहीं सुधरने वाले, इसलिए आपने मेरा भरोसा भी खो दिया है।
दोनों मंत्रियों ने पार्टीगेट मामले में जॉनसन का बचाव किया
‘पार्टीगेट’ मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पिछसे महीने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था। जॉनसन पर आरोप हैं कि जब कोरोना की वजह से पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन और सख्त प्रतिबंध लगे थे, तब जॉनसन हाउस पार्टी कर रहे थे।
इस पूरे वाकए को ब्रिटेन में पार्टीगेट स्कैंडल नाम दिया गया। उस दौरान भी दोनों मंत्री जॉनसन के साथ खड़े दिखाई दिए थे। हालांकि, बाद में ऐसी खबरें भी आई, जिनमें खर्च को लेकर सुनक और PM जॉनसन के बीच विवाद की बातें कही गईं।
कौन है ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता- पिता पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए। सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ था। ऋषि ने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की।
राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की। उनकी मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में काम करती हैं। सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।