
मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी में यात्री बस गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गई। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान हादसा हुआ। मृतकों के परिवारों के मुआवजे के तौर पर 16-16 लाख रुपये देने की घोषणा हुई है।
मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस नर्मदा नदी में गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा सुबह पौने 10 बजे का बताया जा रहा है। सभी 12 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं बची।
बस को क्रेन के जरिए निकाला गया। हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ। बस पुल की रैलिंग तोड़ती हुई सीधे 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसा खलघाट के पुल पर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने 10-10 लाख और मध्य प्रदेश सरकार ने चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खलघाट हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रशासन को शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए थे। बस को क्रेन की मदद से निकाला गया, तेजी से बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों के शव नदी से बरामद किए गए। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए रहे।
इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले पुल पर हादसा
हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ। यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है। घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वह दो जिलों धार और खरगोन की सीमा पर बना है। आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है। खरगोन से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच चुके थे।
हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं: सीएम शिवराज सिंह
धार बस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हादसे के बाद 12 शव निकाले जा चुके हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस से भी चर्चा हुई है। जो शव मिल गए हैं उनमें से पांच की पहचान हो चुकी है। उन्हें ससम्मान गंतव्य तक पहुंचाएंगे। दुघर्टना की जांच के आदेश प्रभारी मंत्री कमल पटेल को दे दिए हैं, वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। संकट के समय हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हरसंभव प्रयास करेंगे। हालांकि, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने शेष यात्रियों की पहचान करने की बात कही है।