सोनिया गांधी ईडी के तीसरे समन पर बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए पेश हुईं, इससे पहले 8 जून और 23 जून को कोरोना संक्रमित होने के कारण वह पेश नहीं हो पाई

Rahul Gandhi Indian politician with his mother Sonia Gandhi, discussing about congress party future.

सोनिया गांधी ईडी के तीसरे समन पर बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए पेश हुईं। इससे पहले 8 जून और 23 जून को कोरोना संक्रमित होने के कारण वह पेश नहीं हो सकी थीं। उन्होंने ईडी से पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सोनिया को दो विकल्प दिए। वह या तो अपने जवाब लिखकर दे सकती थीं, या फिर बोल सकती थीं, जिसे वहां बैठा ईडी का कर्मचारी कंप्यूटर पर टाइप करता। हालांकि सोनिया गांधी ने कौनसा विकल्प चुना, यह ईडी ने साफ नहीं किया।

   सोनिया के कोरोना पीड़ित होने के चलते पूछताछ की जगह दो डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी और एक एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया था। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सोनिया से ईडी अधिकारियों ने दो घंटे में करीब 12 सवाल पूछे। इसके बाद सोनिया ने दवा के लिए वहां से जाने का निवेदन किया जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया।

यंग इंडियन में सोनिया-राहुल के पास सबसे अधिक शेयर
यंग इंडियन कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इस कंपनी पर आरोप है कि इसने सिर्फ 50 लाख रुपये खर्च कर नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर कब्जा कर लिया। एजेएल के पास देश के कई शहरों में मूल्यवान संपत्ति है। इस सौदे में धन शोधन के आरोपों की जांच ईडी कर रहा है। सोनिया से सहायक निदेशक स्तर के उसी जांच अधिकारी ने पूछताछ की, जिसने राहुल गांधी से सवाल जवाब किए थे। सोनिया से पूछताछ करने वाली टीम में एक महिला अधिकारी भी थी।

कांग्रेसियों का संसद से सड़क तक प्रदर्शन, राहुल बोले- देश की जनता की आवाज दबाई जा रही पर सच्चाई जीतेगी
सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेसियों ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जीएसटी पर चर्चा करो-सदन स्थगित, महंगाई पर चर्चा करो-सदन स्थगित, अग्निपथ पर चर्चा करो-सदन स्थगित, एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा करो-सदन स्थगित, आज सरेआम देश की जनता की आवाज दबाई जा रही है। 

इस अहंकार और तानाशाही पर सत्य भारी पड़ेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मोदी सरकार की मंशा विपक्ष मुक्त भारत बनाने की है। गहलोत बुधवार को ही दिल्ली पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति बनाई व पार्टी दफ्तर से मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा, पीएम मोदी कहते हैं वंशवाद चल रहा है। पहले ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे अब इनकी मंशा विपक्ष मुक्त भारत बनाने की है।

कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में लिए जाने से पूर्व पार्टी के सांसदों ने संसद के मुख्य द्वार के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हाथों में बैनर लेकर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर सरकार पर निशाना साधा।

ट्रेन रोकीं
उधर युवा कांग्रेस ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रोककर विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ता बैनर लेकर रेल ट्रैक पर उतर गए और आने जाने वाली ट्रेनें रोकीं।

लोकसभा में हंगामा, नारेबाजी
कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे और राज्यसभा का कामकाज 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में सचेतक मनिक्कम टैगोर ने बृहस्पतिवार को ईडी के दुरुपयोग मामले में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया। टैगोर ने सदन से ईडी को विपक्षी नेताओं को समन करने के अपने बर्ताव में बदलाव लाने की सलाह देने की मांग की।

कांग्रेस सांसदों ने विरोध में बयान जारी किया। इसमें केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग करने की निंदा की गई। बयान में कहा गया कि सत्तारूढ़ एनडीए की इन तमाम कोशिशें के खिलाफ जनता विरोधी, किसान विरोधी और संविधान विरोधी नीतियों का विरोध जारी रहेगा।

इन दलों ने भी किया विरोध
कांग्रेस के अलावा विपक्षी दल डीएमके, माकपा, आईयूएमएल, जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, एमडीएमके, एनसीपी, वीसीके, शिवसेना और राजद सांसदों ने भी विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471