
राजधानी में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला और उमस से लोग बेहाल रहे और बारिश का इंतजार करते रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
दिल्ली में सुबह से ही सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। बीच-बीच में काले बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा, लेकिन बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई। हवा में नमी का स्तर 69 से 100 फीसदी रहा। अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 34.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अगले दिन भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी हालांकि, बारिश की अधिक संभावना है।
दिल्ली में जुलाई की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। एक जुलाई से लेकर अब तक 120 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर बारिश का रिकॉर्ड 210.6 मिमी है। हालांकि, इसमें से सबसे अधिक बारिश 30 जून और एक जुलाई के बीच रात में 117 मिमी से अधिक दर्ज की गई थी। इसके बाद बीते बुधवार को दिल्ली में 53 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई थी।