कोरोना :बीते 24 घंटे में 13,952 नए केस; अब तक 7 करोड़ को बूस्टर डोज लगी

ccoroonaa

देश में कुछ राज्यों में फैला कोरोना खत्म होता नहीं दिख रहा है। सिर्फ 168 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट 7% के पार पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 14 दिन में ही यह रेट दोगुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि 11 जुलाई को यह 3.2% थी। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता की बात है। इधर, सोमवार को देश में 13,952 नए केस आए, 17,718 मरीज ठीक हुए। जबकि 35 संक्रमितों की मौत हो गई।

देश में कुल 7.37 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। 13 जुलाई को सरकार ने 18+ वालों को मुफ्त में बूस्टर लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद महज 13 दिनों में (13 से 25 जुलाई के बीच) 2 करोड़ लोग प्रीकॉशन डोज लगवा चुके हैं। 1 से 12 जुलाई के बीच 53 लाख लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई थी यानी रफ्तार 4 गुना तक बढ़ गई है।

सिर्फ 2 डोज 6 माह में बेअसर, बूस्टर से 52% सुरक्षा
वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने से मिली इम्युनिटी 4-6 महीने में कम होने लगती है। यानी दोबारा संक्रमण से सुरक्षा लगभग खत्म हो जाती है। इसलिए बूस्टर लगवाना जरूरी है। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से हुई रिसर्च कहती है कि तीसरा डोज यानी बूस्टर लगवाने से संक्रमण का खतरा 52% तक कम हो जाता है।

हावर्ड मेडिकल स्कूल के डॉ. राम एस. उपाध्याय ने भास्कर से बातचीत में बताया- बूस्टर डोज इम्युनिटी को कई गुना बढ़ा देती है और दोबारा संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। पुराने संक्रमण से आई इम्यूनिटी 14 महीने तक सुरक्षित रखती है।

दो महीने बाद महाराष्ट्र में नए केस 1000 से नीचे
तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र ये पांच ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र में करीब दो महीने बाद नए केस में जबरदस्त गिरावट आई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 785 नए मामले सामने आए, 935 मरीज ठीक हुए। जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 31 मई को महाराष्ट्र में 711 नए केस मिले थे।

वहीं, महाराष्ट्र में नए केस में कमी के बाद तमिलनाडु नए संक्रमण के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1903 नए केस आए। किसी भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई।

सिर्फ तीन राज्यों में 1000 से ज्यादा मामले
देश में सिर्फ तीन ही राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इन राज्यों में तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल हैं। सोमवार से पहले इस लिस्ट में महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा भी शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक बीते 24 घंटे में केरल में 1700, पश्चिम बंगाल में 1094 नए संक्रमित मिले। वहीं, कर्नाटक में 939, और ओडिशा में 739 नए मामले रिकॉर्ड किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471