
महाराष्ट्र (maharashtra) के सोलापुर जिले में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की 14 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) के कारण बीमार हो गईं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि छात्राएं सोलापुर शहर के सिद्धेश्वर महिला पॉलिटेक्निक के एक छात्रावास की हैं। प्रभावित छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज किया गया।
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को छात्रावास (hostal) के मेस में खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। जोदभवी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हमने छात्रावास के अन्य कर्मियों से पूछा कि जिन्होंने शिकायत की थी कि मेस में घटिया खाना परोसा जा रहा था, जिससे फूड प्वाइजनिंग हो सकती थी।
उन्होंने कहा कि छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मेस से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं, उन्होंने कहा कि 14 छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।