Pakistan : पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में लापता, छह सैन्य अधिकारी हैं सवार

pakk

बलूचिस्तान (Balochistan) में बाढ़ राहत अभियान (flood relief operations) में जुटा पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर लासबेला (Lasbela) से लापता हो गया है। पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (Pakistan Inter-Services Public Relations) ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की है। पाकिस्तान सशस्त्र बल आईएसपीआर (Pakistan Armed Forces ISPR) के मीडिया विंग (Media Wing) ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर में 12वीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली (Commander General Sarfraz Ali) और अन्य पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे। यह सभी बलूचिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी में जुटे हुए थे।

ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) का एक हेलीकॉप्टर (aviation helicopter) का एटीसी (ATC) से संपर्क टूट गया है। यह हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान (flood relief operation) पर था। इसमें कमांडर 12 कोर (Commander 12 Corps) सहित छह लोग सवार थे, जो बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। जबकि पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और पिछले करीब पांच घंटे से लापता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां विशेष रूप से बलूचिस्तान, सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के प्रयास शुरू किए गए हैं। इन इलाकों में हजारों लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा है कि बलूचिस्तान में 1 जुलाई से 467 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई है। बलूचिस्तान में हाल की बारिश से विशेष रूप से लासबेला, केच, क्वेटा, सिब्बी, खुजदार और कोहलू में अचानक आई बाढ़ से उनतीस जिले प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471