बंगाल शिक्षक घोटाला :ईडी ने पार्थ-अर्पिता के बंगले पर मारा छापा, जमीन खोदकर ली तलाशी

बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को बीरभूम जिले के शांति निकेतन स्थित पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बहुचर्चित ‘अपा’ नामक बंगले की जमीन खोदकर तलाशी ली। ईडी अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ यहां पहुंचे और पूरे बंगले की जांच की। जमीन गीली होने पर संदेह हुआ तो बगीचे की मिट्टी खोद कर तलाशी ली गई। बीरभूम के अलावा भी ईडी की टीम ने कुछ अन्य जिलों में तलाशी अभियान चलाया। 

दूसरी ओर पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी को बुधवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान वहां मौजूद लोगों ने चोर चोर के नारे भी लगाए। चूंकि मंगलवार को ईएसआई जोका अस्पताल ले जाते वक्त एक महिला ने पार्थ पर चप्पल फेंकी थी, बुधवार को कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

अर्पिता की एक फर्जी कंपनी के ठिकाने पर मैरिज हाल, दूसरी का चपरासी है डायरेक्टर
अर्पिता मुखर्जी को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में अर्पिता की कई फर्जी कंपनियों के दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। इनमें से  एक फर्जी कंपनी के ठिकाने पर मैरिज हाल और अपार्टमेंट मिला है। इसके साथ ही एक कंपनी का डायरेक्टर चपरासी है।

पत्थर कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने बुधवार को बीरभूम जिले में पत्थर कारोबारी तुलु मंडल और करीम खान के ठिकानों पर भी छापा मारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *