जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो हमले:आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड फेंका; एक पुलिसकर्मी सहित दो घायल

Soldier taking position

जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के भीतर आतंकियों ने सोमवार शाम दो अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड फेंका। पहला हमला बडगाम के गोपालपोरा चडूरा इलाके में किया गया, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गए। उसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भेजा गया है।

वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर की हैं, जहां आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका। इसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है। सुरक्षाबलों ने इलाका घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से एक स्कूटी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल लश्कर के दो आतंकी कर रहे थे। इसके अलावा इसके अलावा, एक एके-74 राइफल और दो हथगोले बरामद किए गए हैं।

एक दिन पहले CRPF के बंकर पर ग्रेनेड अटैक
एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड अटैक किया। श्रीनगर के अली मस्जिद ईदगाह क्षेत्र के पास हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। घायल पुलिसकर्मी की पहचान CRPF की 161वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर परवेज राणा के तौर पर की गई थी। पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद फरार हो गए वहीं, 13 अगस्त को दो अलग-अलग हमलों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

11 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम कर दी गई थी। यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो आतंकी मार गिराए।

फायरिंग में सेना के चार जवान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी, राइफलमैन निशांत मलिक शहीद हो गए। 4 जवान जख्मी भी हुए। परगल कैंप राजौरी से 25 किमी दूर है। 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप पर यह आत्मघाती हमला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471