
पंजाब में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को 25 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ऐसे क्लीनिकों का जाल बिछाते हुए हमने आज 25 और क्लीनिक लोगों को समर्पित किए हैं, जो 15 अगस्त को समर्पित किए 75 क्लीनिकों के अतिरिक्त हैं।’
उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे क्लीनिक राज्य के कोने-कोने में खोले जाएंगे, जिनसे लोगों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होंगी। राज्य में कुल 100 क्लीनिकों ने काम करना शुरू कर दिया है और हर गुजरते दिन के साथ ऐसे और क्लीनिक शुरू किए जाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को फिर से पैरों पर खड़ा करने के लिए यह क्रांतिकारी पहलकदमी सिद्ध होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को अब इलाज और अन्य डायग्नोस्टिक सुविधाओं के लिए अस्पतालों में मोटी रकम नहीं खर्च करनी पड़ेगी। मरीज क्लीनिकों में जाकर या ऑनलाइन बुकिंग करवा कर यह डाक्टरी सेवाएं हासिल कर सकते हैं।
क्लीनिकों में 100 टेस्ट वाले 41 पैकेज मिलेंगे मुफ्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों में करीब 100 क्लीनिकल टेस्टों वाले 41 पैकेज मुफ्त में दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की कि इन क्लीनिकों के जरिये 90 प्रतिशत मरीजों का इलाज हो जाएगा, जिससे अस्पतालों से बोझ घटेगा। सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले मरीजो को ही अगले इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।