
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने मेरठ-हापुड़ का दौरा किया था। आज वे दोनों जिलों में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
सीएम ने देखा गार्बेज प्लांट, PM आवास और हिंडन का पुल
गंगाजल गेस्ट हाउस में बैठक करके मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में परियोजनाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया है। सबसे पहले वे रेट मंडी नंदग्राम में गार्बेज प्लांट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां कूड़े को ट्रीट करने के लिए कई मशीनें लगी हुई हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रताप विहार में निर्माणाधीन 720 PM आवास देखे। इन फ्लैट्स को पाने के लिए करीब ढाई हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने आवासों के बारे में डीएम आरके सिंह से जानकारी ली।
यहां से मुख्यमंत्री सीधे हिंडन नदी के पुल पर पहुंचे। अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटने के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 22 करोड़ रुपए से हिंडन नदी पर नया पुल बनवाया है। यह पुल करीब 176 मीटर लंबा है। ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। सिर्फ सड़क बन रही है। इसके बाद ये पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
गंगाजल गेस्ट हाउस में CM ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के गंगाजल प्लांट में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से जनता के बीच लगातार जाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनता के काम कराने के लिए अधिकारियों से भी लगातार संवाद स्थापित करते रहें। बैठक में डीएम-एसएसपी समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाएं। इसमें कोई भी अधिकारी हीलाहवाली न करे। मंच पर CM सहित केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप और भाजपा के वेस्ट यूपी अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को जगह मिली।
CM तीन-चार परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे
CM योगी शुक्रवार शाम ही गाजियाबाद पहुंच गए थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वे राजनगर एक्सटेंशन स्थित घरौंदा सोसाइटी में पहुंचे, जहां उनकी रिश्ते की बहन रहती हैं। बहन के पति बीमार हैं। उन्हें देखने सीएम गए थे। वे वहां पर करीब एक घंटे तक रुके। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री गंगाजल गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद वे वैशाली स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी परिसर में 12 मंजिला बैरक, डासना कस्बे में निर्माणाधीन PM आवास, हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल और रेट मंडी नंदग्राम में गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे।