
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जो स्ट्रीट वेंडर्स आए हैं, उनमें से अधिकांश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें चाट का ठेला लगाने, सब्जी बेचने, गोबर के दीपक और मूर्तियां बनाने वाले, फल विक्रेता, चाय नाश्ते का ठेला लगाने वाले, सिलाई कार्य करने वाले, बैग और रजाई बनाने का कर्य करने वाले, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले, ठेले पर कपड़े बेचने वाले और मोची का काम करने वाले शामिल है। इनमें से अनेक हितग्राहियों ने लिया गया ऋण चुका कर दोबारा दोगुना ऋण प्राप्त कर लिया है। यह इनके आत्म निर्भर बनने की आकांक्षा का परिचायक है। राज्य सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन से किया और पथ विक्रेताओं का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर किया।
कठपुतली कलाकार करेंगे योजना का प्रचार
कार्यक्रम में समूह नृत्य, ढोलक जुगलबंदी और कठपुतली की प्रस्तुतियां दी गई। आकर्षक प्रस्तुति पर सीएम शिवराज ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। कठपुतली कलाकार नरेश भट्ट ने लघु नाटिका कठपुतली के माध्यम से प्रस्तुत की। प्रस्तुति में कोरोना काल और उसके बाद एक बड़े वर्ग को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और अन्य योजनाओं से मिले लाभ के बारे में रोचक जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठपुतली कलाकारों को शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उपयोग किया जाएगा। सीएम ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी बात कही। पथ विक्रेताओं से सीएम ने बातचीत की।
हितग्राहियों को मिलेगा आवास योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि स्ट्रीट वेंडर्स को उनके हित लाभ की योजनाओं से लाभान्वित करें। स्वास्थ्य शिविर के साथ बहुउद्देशीय शिविर भी लगाए जाएं, जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों को दिलवाना सुनिश्चित करें। राशन वितरण योजना, बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता, नि:शुल्क किताबें और छात्रवृत्ति का लाभ भी दिलवाए। पात्र बच्चों को लाभान्वित करें। भोपाल में कच्चे मकान में रहने वाले भाइयों को पक्के मकान दिलवाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जाए। इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। अभियान के तौर पर यह कार्य किया जाएगा। पढ़ाई, लिखाई और दवाई के समुचित प्रबंध होंगे। अब तक वंचित रहे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।