
चीन का सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) सोमवार को भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। दक्षिण-पश्चिमी चीन के हिस्से में सोमवार दोपहर जोरदार भूकंप आया। अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इस भूकंप के चलते कितना नुकसान हुआ है।
सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में दोपहर 12:52 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था।
जून में आए भूकंप से चार की हुई थी मौत
बता दें कि चीन के सिचुआन प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। जून में भी बहुत तेज भूकंप आया था। उस दौरान 2.1 मिलियन की आबादी वाले सिचुआन की प्रांतीय राजधानी चेंगदू से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में एक कम आबादी वाले क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कुछ ही देर बाद पास के एक काउंटी में 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया था। इसके चलते चार लोगों की मौत हो गई थी।