
लखनऊ के 4 स्टार होटल लेवाना सुइट्स में आज सुबह करीब 7:30 बजे आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की 15 से गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। सुबह के समय जब लोग अपने कमरों में सो रहे थे, तभी अचानक कमरे से धुआं निकलने गया। आग की सूचना से होटल में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कमरों में फंसे हुए गेस्ट्स को निकालने की कोशिश कर रही है। पूरी बिल्डिंग शीशे की है, लिहाजा पानी अंदर नही पहुंच पा रहा है, लिहाजा फायर टेंडर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
कमरों में फंसे हुए गेस्ट को निकालने की कोशिश जारी
बाताया जा रहा है कि आग होटल के तीसरी मंजिल पर लगी। सुबह के वक्त आग लगने की वजह से पूरे होटल के कमरों में धुंआ भर गया। लोग कुछ समझ पाते,इससे पहले ही आग पूरी मंजिल पर फैल गई। लिहाजा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। सबसे पहले मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी, बाद में हालात को देखते हुए 15 गाड़ियां बुलाई गई।
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हुआ। सीढ़ियों के जरिए तीसरी मंजिल के कमरों की खिड़कियों तक पहुंच कर उन्हें तोड़ा गया, औऱ कमरों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। घयालों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान नही आया है।