
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू पंजाब में ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। कंपनी ने यह फैसला मंगलवार को जर्मनी में बीएमडब्ल्यू मुख्यालय में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे के दौरान लिया। कंपनी की भारत में दूसरी इकाई होगी। पहली चेन्नई में है। निवेशकों को लुभाने के उद्देश्य से मान इस समय जर्मनी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब में कृषि से जुड़े अहम मसलों के समाधान के लिए जर्मनी की अग्रणी कंपनी बेअवाय से सहयोग भी मांगा है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने म्यूनिख दौरे के दौरान बेअवाय कंपनी के मनोनीत सीईओ मार्क्स पोलिंगर, सीईओ विस्टा डॉ. हेक बैक और बेअवाय ग्रुप के आईटी डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टोबियस हॉर्ट्समैन के साथ मुलाकात की। भगवंत मान ने बेअवाय कंपनी को न्योता दिया कि वो डिजिटाइजेशन द्वारा पंजाब की कृषि और मशीनीकीकरण की मदद के लिए एक स्थायी समाधान मुहैया करवाए।
भगवंत मान ने बेअवाय कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को आगामी 23 और 24 फरवरी को होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेने का भी न्योता दिया। इस दौरान पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रोमोशन (इनवेस्ट पंजाब) के सीईओ कमल किशोर यादव ने पंजाब के औद्योगिक इको-सिस्टम की विशेषताओं और उद्योग के लिए पेश अवसरों के बारे में जानकारी दी।