
माली के एक बस में विस्फोट हो जाने से 11 लोगों की जान चली गई। 53 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएफफी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार को मध्य माली में एक बस के विस्फोटक उपकरण से टकरा जाने से जोरदार धमाका हुआ।
एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि बस में यह विस्फोट गुरुवार दोपहर मोप्ती इलाके (Mopti Area) में बांदियागरा (Bandiagara) और गौंडका (Goundaka) के बीच सड़क पर हुआ।
जिहादी विद्रोहियों ने अब तक हजारों लोगों की ली जान
बता दें कि एक दशक से भी अधिक समय से माली सशस्त्र विद्रोही समूहों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है। माली में जिहादी विद्रोहियों ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है। साथ ही जिहादी विद्रोहियों ने हजारों लोगों को अपने घरों से बेदखल कर दिया है।
माली के इन इलाकों में माइन्स (Mines) और आईईडी ( Improvised Explosive Devices, IED) विद्रोहियों की पसंद के हथियारों में से एक हैं। जिहादी विद्रोही इन्हीं का सहारा लेकर दूर से विस्फोट करते हैं।