

🎯 “देवभूमि में नशे और अश्लील इवेंट्स का अड्डा?”
💥 कब जागेगा प्रशासन – ‘सीधे मौत’ जैसे शो पर लगे बैन!
देहरादून में रविवार रात रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान जमकर लात-घूंसे चले। शो के बीच दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते माहौल अफरातफरी में बदल गया। तेज म्यूजिक और भीड़ के शोर के बीच मारपीट शुरू हो गई। बाउंसरों और पीआरडी जवानों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान कई लोग घायल हुए और कुछ युवतियां भी खींचतान की चपेट में आ गईं।
आयोजन समाप्त होने के बाद भी विवाद थमा नहीं। लौटती भीड़ के बीच महाराणा प्रताप चौक पर फिर से झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक की पिटाई हुई। एसओ रायपुर गिरीश नेगी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि उसी रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में मौजूद थीं, जिसके चलते पुलिस बल का अधिकांश हिस्सा वीवीआईपी ड्यूटी में लगा हुआ था। बावजूद इसके, बिना पर्याप्त पुलिस सुरक्षा के यह आयोजन अनुमति लेकर कराया गया। हजारों की भीड़ जुटने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही, जिससे प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल भी इसी फेस्टिवल के दौरान झगड़ा हुआ था, जिसमें एक युवक का सिर फूट गया था और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बावजूद इस बार भी अनुमति दे दी गई, जिससे सवाल उठता है कि आखिर पुलिस और प्रशासन ऐसे आयोजनों को हरी झंडी क्यों दे रहा है, जिनमें खुलेआम नशाखोरी, अभद्रता और हिंसा होती है।
अब नजरें 16 नवंबर को प्रस्तावित ‘सिधे मौत’ नामक कॉन्सर्ट पर हैं, जिसके प्रचार में पहले से ही अश्लीलता, गाली-गलौज और भड़काऊ सामग्री के आरोप लग रहे हैं। शहर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए जो युवा पीढ़ी को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस बार क्या कदम उठाते हैं—क्या वे “सिधे मौत” जैसे कॉन्सर्ट पर प्रतिबंध लगाएंगे या एक बार फिर विवादों में घिरने वाला आयोजन शहर में होने देंगे।
#Dehradun #MusicFestBrawl, #PoliceAction, #EventBanDemand, #SidheMautConcert, #YouthSafety, #UttarakhandNews