
देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा सदस्य डॉ. नरेश बंसल के नाम पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में सांसद के निजी सचिव डॉ. कमल किशोर की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, साहिल बब्बर नामक व्यक्ति ने LinkedIn पर राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के कार्यालय के नाम से एक फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाया था। इस पेज के माध्यम से वह लोगों को यह झांसा दे रहा था कि उन्हें दो महीने की संसदीय इंटर्नशिप (Parliamentary Internship) करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उसने यह भी वादा किया था कि चयनित इंटर्न्स को 15 अगस्त के लाल किले समारोह और 26 जनवरी, 2026 की गणतंत्र दिवस परेड के लिए पास (टिकट) प्रदान किए जाएंगे।
सांसद कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसा कोई भी इंटर्नशिप प्रोग्राम या ऑफर उनके द्वारा अधिकृत नहीं है, न ही किसी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है। सांसद कार्यालय ने इसे पूरी तरह फर्जीवाड़ा और ठगी का प्रयास बताया है।
डॉ. कमल किशोर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यह व्यक्ति सांसद के नाम और पद का दुरुपयोग करते हुए आम लोगों को गुमराह और ठगने का प्रयास कर रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट के सहयोग से जांच शुरू कर दी है और फर्जी पेज के लिंक्ड अकाउंट्स व गतिविधियों को ट्रेस किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी द्वारा लोगों से धोखाधड़ी या किसी प्रकार की आर्थिक ठगी की गई है तो उसकी जांच की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी पेजों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकारी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम से बनाए जा रहे फर्जी खातों से ठगी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी इंटर्नशिप या ऑफर की सत्यता की जांच आधिकारिक माध्यमों से ही करें, ताकि इस तरह के साइबर ठगों से बचा जा सके।
#UttarakhandNews, #Dehradun, #CyberFraud, #FakeInternship, #NareshBansal, #LinkedInScam, #UttarakhandPolice