
आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है जिसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। 29 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगित में 16 टीमें, कुल 45 मुकाबले खेलेंगी। यह सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
वर्ल्ड कप का शेड्यूल
क्वालीफायर राउंड के मैच 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे जो 6 नवंबर तक चलेंगे जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऐतिहासिक एमसीजी में 13 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup के 7 वेन्यू
ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग मैदानों पर यह मुकाबले खेले जाएंगे। एडिलेड, ब्रिसबेन, जिलांग, होबार्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), पर्थ और सिडनी। फाइनल मुकाबला एमसीजी में खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल मुकबले की मेजबानी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड करेगा।