
कार टकराने पर रोडवेज चालक ने कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ला निवासी आकिब (22) को बस में खींचकर रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान होने पर उसे चलती बस से धक्का दे दिया। आकिब की मौत हो गई।
इस वारदात में जान गंवाने वाला आकिब कोहिनूर तिराहा स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। वह कुंदरकी निवासी अपने दोस्त सोनू की कार से रविवार रात घर लौट रहा था। आकिब के भाई समीर का कहना है कि आरटीओ चौराहे के करीब से गुजरते समय उसकी कार की साइड पास से निकल रही रोडवेज बस से टकरा गई।
इससे नाराज बस चालक ने कार चला रहे आकिब को बस में खींचकर रॉड से हमला कर दिया। यह वाकया आकिब के साथ काम करने वाले फैक्टरी के अन्य कर्मचारियों ने देखा तो फोन पर उन्हें जानकारी दी। उनके मौके पर पहुंचने तक चालक आकिब को बाहर धक्का देकर बस ले भागा। आकिब को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में लाए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
आकिब के चाचा शकील अहमद की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बस अतरौली डिपो की थी और मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। चालक की तलाश की जा रही है।
सहकर्मी न देखते तो नहीं पता चलता पूरा वाकया
आकिब के भाई समीर का कहना है कि मौके पर फैक्टरी के कर्मचारियों ने न देखा होता तो सच सामने नहीं आता। सह कर्मियों के पहचान जाने से ही उन्हें सूचना मिली। भाई का आरोप है कि चालक ने चलती बस से फेंकने के बाद आकिब को पहिये से कुचला भी था।