
भारतीय सीमा की रक्षा में जुटी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। बीते चार दिनों में BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले तीसरे ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन के साथ पाकिस्तानी तस्करों ने नशे की खेप भी भेजी थी, जिसे BSF के जवानों ने जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह ड्रोन अमृतसर के बॉर्डर एरिया में बनी BOP कलम डोगर गांव चन्ना के पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। रात के समय BSF की 183 बटालियन गश्त पर थी। तभी रात 8.30 बजे के करीब जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने बिना समय गवाए आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन की सही लोकेशन देखने के लिए रोशनी बम भी दागे गए। इसी दौरान एक गोली ड्रोन को लगी।
यह भी 8 प्रोपेलर वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैटिस ड्रोन
मिली जानकारी के अनुसार BOP कलम डोगरा में गिराया गया यह ड्रोन भी 8 प्रोपेलर (पंख) वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है। इसी तरह से ड्रोन पहले भी BSF ने गिराए हैं। यह ड्रोन अपनी बैटरी की क्षमता के कारण अधिक देरी तक हवा में उड़ सकता है, वहीं इसकी रेंज भी काफी अधिक होती है।
2.500 कि.ग्रा. हेरोइन भी जब्त
ड्रोन के साथ एक काले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में डिलीवर करना था। लेकिन इस ड्रोन के साथ BSF ने वे खेप भी बरामद कर ली है। खेप का कुल वजन तकरीबन 2.500 कि.ग्रा. के करीब है।
4 दिन में तीसरा ड्रोन
BSF की तरफ से बीते चार दिनों में पकड़ा गया यह तीसरा ड्रोन है। पहला ड्रोन चार दिन पहले अमृतसर के अजनाला से पकड़ा गया था। वहीं रविवार रात ड्रोन की मूवमेंट गांव रानिया में देखने को मिली। 17 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन गिरा दिया गया। वहीं सोमवार रात 8.30 बजे BSF को यह तीसरी सफलता हासिल हुई है।