
शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी पर हमलावर शख्स ने बीचबचाव करने पर अपनी बुजुर्ग मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और भाग निकला। चाकू से हमले में पत्नी भी गंभीर घायल हो गई। दो घंटे बाद परिवार वालों ने ही आरोपी को ढूंढकर दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
किला के चंदन नगर में रहने वाला सूरज मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे शराब पीकर घर पहुंचा था। पत्नी अनीता इस दौरान सास मंजू देवी (68) के साथ दरवाजे पर बैठी थी। सूरज ने अनीता से और शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
अनीता ने पैसे होने से इन्कार किया तो वह गालीगलौज करते हुए घर के अंदर जाकर सब्जी काटने वाली छुरी उठा लाया और उनकी पीठ पर वार कर दिया। बेटे उमंग के मुताबिक उसकी दादी मंजू ने उसकी मां को बचाने की कोशिश की तो सूरज उन पर भी हमलावर हो गया।
उसने उनकी पीठ पर छुरी से ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए और भाग निकला। मंजू देवी को परिवार वाले एक-एक कर दो निजी अस्पताल ले गए, लेकिन दोनों अस्पतालों में उन्हें भर्ती करने से इन्कार कर दिया गया। इसके बाद जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शाम करीब सात बजे परिवार वालों ने आरोपी सूरज को ढूंढकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूरज के हमले में गंभीर घायल हुई अनीता को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिवार उन्हें निजी अस्पताल में ले गया।