
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं मंगलवार दोपहर को भारत में ठप हो गईं। व्हाट्सएप के चैट और ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा है। इसे देखते हुए मेटा कंपनी ने कहा है कि हमें गड़बड़ी की जानकारी है और उसे दुरुस्त करने के उपाय किए जा रहे हैं। जितनी जल्दी होगा, सेवाएं बहाल की जाएगी।
सेवाएं ठप होने से यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज दोपहर 12.30 बजे से व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हैं। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने मिल रही थी। अब नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।
व्हाट्सएप व फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने यूजर्स को हो रही इस परेशानी को लेकर बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि कुछ लोगों को फिलहाल संदेश भेजने में परेशानी आ रही है। हम सभी के लिए सेवाएं, जितनी जल्दी हो बहाल करने में जुटे हैं।