
सीएनजी गैस सिलिंडरों से लदा एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गया। इससे गाड़ी में लदे कुछ गैस सिलिंडर लीक हो गए और ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियों से सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। आधी रात में हुए हादसे से घटनास्थल के आसपास अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से निकल भागे। सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बाद में गैस बॉटलिंग प्लांट के एक्सपर्ट ने मौके पर जाकर सिलिंडरों से गैस का रिसाव बंद किया। कैंटर के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
बुधवार रात लगभग 11 बजे थाना आईटीआई क्षेत्र के एक पंप से मिनी कैंटर (यूपी80 जीटी 2777) में सीएनजी के 45 सिलिंडर लादकर हल्द्वानी के लिए भेजे जा रहे थे। प्रत्येक सिलिंडर में 650 किलो सीएनजी थी। कैंटर में पर्याप्त अग्निशामक उपकरण नहीं थे। सुल्तानपुरपट्टी में बुध बाजार चौराहे के पास हाईवे पर चालक कैंटर पर नियंत्रण खो बैठा। मध्य रात्रि करीब सवा दो बजे सीएनजी से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। बाल्व टेढ़े होने की वजह से कुछ सिलिंडरों से तेज साउंड के साथ सीएनजी का रिसाव शुरू हो गया और ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियों ने आग पकड़ ली।
हादसे के बाद चालक और परिचालक कैंटर को छोड़कर भाग गए। तेज धमाके के साथ कैंटर टकराने से आसपास के मकानों में भी धमक सुनाई दी। घरों के बाहर सीएनजी कैंटर में आग लगी देख लोगों में घबराहट फैल गई। लोग अपने घरों से निकलकर दूर जा पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी संतोष रावत, नितिन कुमार, सुरेश कुमार, देवेंद्र सिरोल आदि ने मौके पर पहुंचकर आसपास स्थित घरों से लोगों को सुरिक्षत निकलवाया। हाइड्रा मंगाकर ट्रक को ट्रांसफार्मर से अलग किया गया।
घटना के करीब पौन घंटे बाद काशीपुर से अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव दो दमकल गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचें। एक गाड़ी बाजपुर से भी मंगाई गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन सिलिंडरों से गैस का रिसाव कम नहीं हुआ। एफएसओ यादव ने पास स्थित गैस बाटलिंग प्लांट के अधिकारियों से वार्ता की। इस पर प्लांट से एक्सपर्ट मौके पर भेजे गए। सुबह करीब छह बजे गैस के रिसाव पर काबू पाया जा सका है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने वाली टीम में एलएफएम खीमानंद, हंसराज, चंदन बिष्ट, सुमित पवार, चालक संदीप शर्मा, दीपक राठौर, अर्जुन सिंह, पुष्कर सिंह, विनोद कुुमार आदि थे।
सिलिंडर फटता तो हो सकता था बड़ा हादसा
गैस से भरे सिलिंडरों में आग लगने के बावजूद कोई सिलिंडर नहीं फटा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कैंटर टकराने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई और ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे सुल्तानपुरपट्टी के मोहल्ला आदर्शनगर और श्यामनगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। खबर लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है।