C-295 Aircraft: PM मोदी ने देश को दी C-295 एयरक्राफ्ट प्लांट की सौगात, बोले- मेक इन इंडिया का संकल्प होगा दृढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा में सी -295 परिवहन विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा। रक्षा सचिव अरमान गिरिधर के अनुसार, 40 विमान बनाने के अलावा, वडोदरा में यह सुविधा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखने के बाद, अपने संबोधन में कहा, ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर ग्लोब के इस मंत्र पर आगे बढ़ता भारत आज अपने सामर्थ्य को और आगे बढ़ा रहा है। अब भारत परिवहन विमान का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरूआत हो रही है। और मैं वो दिन देख रहा हूं जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में बनेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,’आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है। इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं।’

CM भूपेंद्र पटेल भी मौके पर मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे हैं। वे आज यहां C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी। इससे पहले राज्य के CM भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष द्वारा PM नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

गुजरात आज विकास के हर क्षेत्र में देश का रोल मॉडल – सीएम भूपेंद्र पटेल

वडोदरा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर कहा, ‘गुजरात आज विकास के हर क्षेत्र में देश का रोल मॉडल है। यह प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है। बीते दशकों में गुजरात ने उद्योग, कृषि और समाजिक विकास में जो अग्रिम स्थान बनाया है उसमें भी प्रधानमंत्री का समर्पित भाव है।’

यह देश के लिए गर्व का विषय – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

वडोदरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘आज देश में पहली बार निजी क्षेत्र द्वारा किसी विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी जा रही है। यह निश्चित रूप से रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।’

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, एयरबस स्पेन में अपनी सुविधा में जो काम करती है, उसका 96 प्रतिशत भारतीय सुविधा में किया जाएगा और विमान के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट सार्वजनिक क्षेत्र के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) द्वारा किया जाएगा।

भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन का भी करेंगे उद्घाटन
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केवड़िया के एकता नगर में दो पर्यटक आकर्षणों – एक भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन का भी उद्घाटन करेंगे। 2,100 मीटर के रास्ते के साथ तीन एकड़ में फैला, यह देश का सबसे बड़ा भूलभुलैया उद्यान है और इसे केवल आठ महीने की छोटी अवधि में विकसित किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं वडोदरा में शिलान्यास समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। राजनाथ सिंह ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि वह रविवार को वडोदरा में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में भारत की पहली निजी क्षेत्र की परिवहन विमान निर्माण फैसिलिटी की आधारशिला रखेंगे। मैं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल वडोदरा में रहूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471