
परिवहन निगम के काठगोदाम परिक्षेत्र में परिचालकों को कार्यालय सहायक द्वितीय के पद पर पदोन्नत किए जाने के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परिक्षेत्र में 13 रिक्त पदों के लिए अब परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा निरस्त करने का कारण संबंधित सूचना का अल्मोड़ा डिपो के नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं करना बताया गया है।
उत्तराखंड परिवहन निगम में नई भर्तियां नहीं होने के कारण दफ्तरों में नियमित कर्मियों की कमी चल रही है।
निगम के काठगोदाम परिक्षेत्र में कार्यालय सहायक द्वितीय के 13 पद अभी रिक्त चल रहे हैं। इसके लिए परिचालकों को कार्यालय सहायक द्वितीय के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन पदों के लिए बीते 18 सितंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनीताल में परीक्षा कराई गई। निगम के 16 परिचालकों ने प्रतिभाग किया। टंकण और लिखित परीक्षा के बाद दस अक्तूबर को चयन समिति बैठी।
चयन समिति ने सभी अभिलेखों का अवलोकन कर पाया कि अल्मोड़ा डिपो में कार्यालय सहायक द्वितीय के पदों पर पदोन्नति के लिए नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा नहीं की गई है जिससे कई पात्र परिचालक इस परीक्षा में प्रतिभाग करने से वंचित रह गए। टंकण परीक्षा का परिणाम भी अपेक्षित नहीं है। इस पर मुख्यालय की ओर से आपत्ति प्रस्तुत करते हुए अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस स्थिति में मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी ने बीती 18 सितंबर को कार्यालय सहायक द्वितीय के पदों के लिए हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इन पदों के लिए परीक्षा की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी।