
जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार तड़के सुबह ड्रोन देखे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने सुबह गश्त के दौरान पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन को भारत की सीमा के पास मंडराता हुआ देखा।
फिर कुछ देर में ही ड्रोन वापिस पाकिस्तान सीमा में चला गया। इसे लेकर भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस टीम ने संबंधित इलाके में सर्च अभियान चलाया।