
अमृतसर सहित पंजाब के अन्य हिस्सों में सोमवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ भूकंप विज्ञान से मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड थी, जो किसी भी इमारत को हिलाने में सक्षम है। वहीं इस भूकंप का केंद्र बिंदू पाकिस्तान में बताया जा रहा है।
नेशनल सेंटर ऑफ भूकम्प विज्ञान से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3.42 बजे अमृतसर में 4.1 मैग्नीट्यूट तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
इसका केंद्र बिंदू 145 कि.मी. अमृतसर से पश्चिम में पाकिस्तान के चिनिओट शहर से 8 कि.मी. दूर आंका गया है, जो सतह से 120 किमी नीचे है। पाकिस्तान के चिनिओट में इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नट्यूट आंकी गई। इस भूकंप से अभी तक किसी भी जानी-माली नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
दो दिन पहले दिल्ली कांपी थी
दो दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में शनिवार, 12 नवंबर 2022 की रात 7.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे थे।