
मतदाता सूची का कार्य कर रहे नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के बीएलओ अजीत कुमार साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठग ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। बैंक पहुंच कर बीएलओ ने खाता तो होल्ड करा दिया, लेकिन साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर 1930 कुछ काम नहीं आया।
शुक्रवार को अजीत कुमार के पास किसी साइबर अपराधी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के नाम से फोन किया। मतदाता सूची के संबंध में जानकारी मांगी। पूछा मतदाता सूची में परिवर्धन, विलोपन और संशोधन का काम कितना हो चुका है। साथ ही पूछा कि आपका नाम मतदाता सूची में चढ़ा या नहीं।
बीएलओ के जानकारी नहीं होने की बात कहने पर उनसे एनी डेस्क डाउनलोड कराया। इसके बाद मोबाइल अपने कंट्रोल में ले लिया। इसके बाद 10-10 हजार रुपये करके तीन बार और फिर 20 हजार रुपये निकाल लिए।
अजीत कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब 4.22 बजे हुई। इसके बाद तत्काल बैंक पहुंचकर खाते को होल्ड करा दिया। बैंक मैनेजर के कहने के बाद उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।